अगर आप भी पब्लिक प्लेस में मोबाइल से पेमेंट करते हैं, तो आपको हमेशा ये डर लगता होगा कि कहीं कोई मेरा UPI PIN देख ना ले. अगर आप भी ट्रांजेक्शन को बिना यूपीआई पिन के करना चाहते हैं तो आप ये तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. UPI lite: इस से आप किसी भी QR को Scan करके पेमेंट कर सकते हैं. परेशानी ये है कि इस से आप सिर्फ 200 रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं
2. Paytm Postpaid: इस से आप Paytm के QR को स्कैन करके बिना PIN के पेमेंट कर सकते हैं लेकिन ये सिर्फ Paytm क्यूआर को ही सपोर्ट करता है
3. Mobile Wallets: इनसे भी बिना पिन के पेमेंट हो जाएगी लेकिन फिलहाल ये सिर्फ खुद के प्लेटफॉर्म्स को ही सपोर्ट करते हैं मतलब Paytm वॉलेट से Paytm QR स्कैन करने पर ही पेमेंट होगी
4. Wifi debit/credit Cards: यहां पर भी आपको 2000 तक के लेन-देन करने के लिए पिन की जरूरत नहीं…। लेकिन छोटे मर्चेंट के पास कार्ड मशीन नहीं होती है तो यह ज्यादा इस्तिमल नहीं होता
5. Paytm Payment Bank: अगर आपका Paytm पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट है तो आप Paytm ऐप पे फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन से पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन फिलहाल Paytm पेमेंट बैंक पे नए अकाउंट खुले नहीं हो रहे हैं.
आपका पसंदीदा कौनसा है कमेंट करके बताओ